पूर्व बीजेपी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला, चुनाव प्रचार के दौरान…

0
69

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। 5वें चरण के बाद एक और बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि चुनाव से कुछ दिनों पहले भाजपा से सपा में शामिल होने वाले नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए। स्‍वामी प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी का आरोप है कि ये हमला भाजपा द्वारा करवाया गया है। बता दें कि ये हादसा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (UP Kushinagar) जिले में पेश आया है।

यहां स्‍वामी प्रसाद मौर्य अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार करने आए थे, लेकिन यहां पहुंचते ही कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। इस दौरान करीब एक दर्जन गाड़ियों के शीशे फूट गए। बताया जा रहा है कि इस घटना के पेश आने के बाद स्‍वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शन शुरू होने के बाद स्‍वामी प्रसाद मौर्य भी वहां पहुंचे। उनके साथ साथ उनकी बेटी और भाजपा की सांसद संघमित्र मौर्य भी वहां पहुंची।

इस दौरान संघमित्र मौर्य ने पिता का समथन करते हुए अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “पिता के काफिले पर हमला हुआ है, ये सड़कों पर दिखाई दे रहा है। भाजपा शांति और दंगा मुक्त प्रदेश का बात करती है, आज उनके प्रत्याशी ने पिता पर हमला किया है। फाजिलनगर की जनता स्वामी प्रसाद मौर्य को जीत दिलाकर गुंडई का जवाब देगी। यहां हमें भी घेरा गया, पुलिस हमें बचा कर लाई है।” बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मतदान जारी हैं। मतदान के लिए कुल 7 चरण रखे गए हैं। जिसमें से 5 चरणों में चुनाव हो चुका है और बाकी दो चरणों में मतदान जल्दी ही होने वाले हैं।