अफगानिस्तान के कई बड़े शहरों पर कब्जा करने के बाद अब तालिबान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर भी हावी हो गए हैं। इस बीच खबर है कि देश में बिगड़ते हालात को देखते हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी समेत कई बड़े नेताओं ने देश छोड़ दिया है। ऐसे में अब लोगों की हिम्मत पूरी तरह से टूट गई है और लोग खुद को पूरी तरह से बेबस समझ चुके हैं। हजारों की तादाद में अफगानिस्तान में रहने वाले लोग देश को छोड़ कर जा रहे हैं। इस बीच तालिबान ने काबुल में मौजूद राष्ट्रपति भवन पर भी कब्जा कर लिया है। जिसको देखते हुए लोगों की चिंताएं और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।
देश के बिगड़ते हालात को देखते हुए सैकड़ों लोगों ने देश को छोड़ने का फैसला किया है। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अफगानिस्तान के लोगों के हालात साफ जाहिर हैं। वायरल हो रहा ये वीडियो काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport ) का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग देश छोड़ने को कितने बेचैन हैं। हजारों की संख्या में लोग देश छोड़ने के लिए एयरपोर्ट (Kabul Airport ) पर उमड़ पड़े हैं।
एयरपोर्ट की हालत ऐसी है जिसे कि बस स्टैंड की होती है। हर कोई धक्का मुक्की कर के वाहन में चढ़ना चाहता है। हर कोई एक दूसरे पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। ये सब लोग किसी भी तरह देश को छोड़ना चाहते हैं। गौरतलब हैं कि इस भीड़ को कम करने के लिए आज सुबह अमेरिकी सैनिकों ने हवाई फायरिंग कर के लोगों को हटाने की कोशिश की। फिलहाल काबुल समेत पूरे अफगानिस्तान में खौफ का मंजर छाया हुआ है। हर कोई अपनी जिंदगी की दुआ कर रहा है। बता दें कि राष्ट्रपति अशरफ गनी के विदेश भाग जाने के बाद देश के नए मुखिया को लेकर भी अब अटकलें तेज हो गई हैं।