पंजाब की जनता ने किया बदलाव, धुरी से दिलाई भगवंत मान को जीत…

0
99

देश भर के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना आज शुरू हो चुकी है और इस वक्त अब लोगों को सिर्फ इंतजार है कि कौन सी पार्टी बहुमत बनाती है। इन पांच राज्यों में सबसे बड़ा चुनाव उत्तर प्रदेश का है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है, यहां 403 सीटों पर चुनाव लडा गया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार इस वक्त राज्य में बीजेपी ने बढ़त बना रखी है। पिछली बार की तरह इस बार भी बीजेपी बहुमत हासिल करते हुए दिख रही है। वहीं, अगर बात करें पंजाब चुनाव की तो इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए काफी खास साबित हो रहा है।

कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले पंजाब पर इस बार आम आदमी पार्टी राज करने वाली है। ताजा आंकड़ों के अनुसार इस समय आम आदमी पार्टी पंजाब में बहुमत हासिल कर रही है। वहीं, अगर बात की जाए उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में भी बीजेपी बहुमत हासिल करती दिख रही है। खबर मिली है कि पंजाब से आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने जीत हासिल कर ली है। इनके अलावा आप के सुरिंदर सिंह सोढ़ी भी मतगणना में आगे चल रहे हैं।
images 1 5
बात करें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तो वह गोरखपुर शहरी सीट से शानदार जीत हासिल करने वाले हैं। कुंडा सीट से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया समेत जनसत्ता दल के दो उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। आपको बता दें कि भाजपा के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अभी मतों में भाजपा प्रतिद्वंद्वी सुरेंद्र कुमार कुशवाहा से पीछे चल रहे हैं। इनके अलावा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद उत्तर से बीजेपी के उम्‍मीदवार हर्षवर्धन बाजपेयी आगे चल रहे हैं।