समय से पहले रिलीज होगी पुलकित-यामी की फिल्म 'जुनूनियत'

0
268

बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘जुनूनियत’ 24 जून को रिलीज होने के बजाय अब 17 जून को रिलीज होगी. फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इसे बिना किसी कट के मंजूरी दे दी है.

फिल्म निर्देशक ने बताया, ‘हम पहले से ही फिल्म के साथ तैयार थे. फिल्म के गाने काफी लोकप्रिय हुए हैं. फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है, इसलिए हमने इसे पहले ही रिलीज करने का फैसला लिया.’

उन्होंने कहा, ‘फिल्म को समय से पहले रिलीज करना पोस्टपोन करने से बेहतर है. इससे फिल्म निर्माता का फिल्म के प्रति आत्मविश्वास का पता चलता है. हमें सेंसर बोर्ड से बिना किसी कट के ‘यू’ सर्टिफिकेट मिला. सेंसर बोर्ड ने कहा कि हम चाहते हैं कि ज्यादातर निर्देशक ऐसी खूबसूरत फिल्में बनाएं.’