नई दिल्ली: दिल्ली में चल रहे सियासी घमासान के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अब एक्टिव हो गए हैं। आप का आरोप है कि बीजेपी किसी भी तरह आम आदमी पार्टी को तोड़ना चाहती है। इसको लेकर केजरीवाल ने कल सुबह 11 बजे अपने आवास पर सभी आप विधायकों की बैठक बुलाई है।
बैठक मौजूदा राजनीतिक स्थिति, ईडी और सीबीआई द्वारा आप नेताओं पर छापेमारी और भाजपा द्वारा कथित तौर पर दिल्ली सरकार को उखाड़ फेंकने के प्रयास पर चर्चा होगी। अब देखना होगा कि आप अब इस मुद्दे को कितना भुना पाती है।
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों ने उनसे कहा है कि उन्हें पार्टी तोड़ने के लिए धमकाया जा रहा है और रिश्वत की पेशकश की जा रही है।