बॉलीवुड के अभिनेता और कांग्रेस पार्टी नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अपनी एक्टिंग के साथ साथ राजनीति से भी लोगों में अपनी अलग पहचान बनाई है। हालाकि कांग्रेस में शामिल होने से पहले वह बीजेपी में थे जिसके बाद साल 2019 में मतभेदों होने के कारण उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए। गौरतलब है कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में वह कांग्रेस के टिकट पर पटना से चुनाव लड़े। हालाकि उन्हें जीत हासिल नहीं हो सकी। अब खबर है कि उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला किया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने रविवार के दिन अपने ट्विटर अकाउंट से दो क्लिप शेयर की। जिसके जरिए उन्होंने पीएम मोदी पर मज़ाक ही मज़ाक में सीधा हमला किया। उन्होंने अपने क्लिप में लिखा कि “धरती पर दो लोगों को ढूंढ़ना आसंभव है। एक मोदी के सहपाठी को और दूसरा वह कस्टेमर जिसने मोदी के हाथ की चाय पी हो।” वहीं दूसरी क्लिप में उन्होंने लिखा कि “गलती पीठ की तरह होती है। जो खुद के सिवाय बाकी सबको दिखती है।” इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि “थकाऊ रविवार के दिन इन दो क्लिप से रिलैक्स कीजिए और मज़े लीजिए। हंसना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है।”
वहीं खबर मिली है कि बिहार में हो रहे विधानसभा चुनावों में शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को कांग्रेस की ओर से पटना के बांकीपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि “लव, तेजस्वी जैसे युवाओ के आने के कारण बिहार में का बा का जवाब है बिहार में जान बा. ‘युवा शक्ति बा’। ये लोग आगे चलकर बिहार का नेतृत्व करेंगे।”