कोरोना काल में बिगड़ी अर्थव्यवस्था के सुधार के लिए सरकार द्वारा बहुत से फैसले लिए गए। जिससे लोगों को इसका फायदा भी खूब हुआ। इन सबके बारे में बात करते हुए शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्मेलन कहा कि हम लगातार सुधार कर रहे हैं और जल्दी ही सबको इसके नतीजे भी देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि “पिछले 6 सालों में हमने 1500 से ज्यादा पुुराने कानूनों को खत्म किया है। अब देश की जरूरतों के हिसाब से कानून बनाना जारी रखेगें।
किसानों को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “6 महीने पहले जो कृषि सुधार किए गए उनका लाभ भी अब किसानों को मिलना शुरू हो गया है। हमारे देश के किसानों के पास बड़ा भंडार है। उसे दुनिया के बाजार में ले जाने के लिए कोशिश होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि “दुनिया को आज भारतीय अर्थव्यवस्था पर विश्वास है, महामारी के दौरान, जब पूरी दुनिया निवेश को लेकर चिंतित थी। भारत में रिकॉर्ड एफडीआई और एफपीआई निवेश आया। भारत में हर क्षेत्र में निवेश के कई अवसर हैं।”
अपनी बातों को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि “देश उद्यमियों और वेल्थ सृजन करने वालों के साथ खड़ा है, जो कि देश युवाओं को कई सारे अवसर देंगे। भारत के युवा नवाचार और स्टार्टअप क्षेत्र में अपना नाम बना रहे हैं। पहले दुनिया के निवेशक कहते थे – Why इंडिया? अब दुनिया में निवेशक कहते हैं — व्हाय नॉट इंडिया, नया भारत… आज आत्मनिर्भर भारत आगे बढ़ रहा है। हमारा सबसे ज्यादा ध्यान मैन्युफैक्चरिंग पर है। हम लगातार सुधार कर रहे हैं। पहली बार 10 सेक्टरों को प्रोत्साहन संबद्ध योजना (Incentive Linked Scheme) के दायरे में लाया गया है। उम्मीद है बहुत कम समय में इसके अच्छे नतीजे मिलेंगे।”