PM मोदी ने की दिल्ली सरकार के फैसलों की तारीफ, कहा अन्य राज्यों को भी….

0
378

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संकट के बचाव के लिए अपनाएं गए तौर तरीकों को देखते हुए भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य और स्थानीय अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए शनिवार को निर्देश दिया कि दिल्ली सरकार की तरह बाकी अन्य राज्यों की सरकार भी इसी तरह के तौर तरीकों को अपनाएं। बता दें कि बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार मोदी ने देश में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाई गई एक बैठक में बहुत सी टिप्पणियां कीं। प्रधान मंत्री ने सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई और सामाजिक अनुशासन के पालन की जरूरत पर जोर देने को कहा।

उन्होंने कहा कि “महामारी के बारे में व्यापक जागरूकता फैलाई जानी चाहिए और संक्रमण के प्रकोप की रोकथाम पर सतत जोर होना चाहिए।” एक स्टेटमेंट के मुताबिक पीएम ने आदेश दिया कि अधिक संक्रमण दर वाले सभी राज्यों और स्थानों पर तत्काल राष्ट्रीय स्तर की निगरानी और दिशा-निर्देशन की व्यवस्था होनी चाहिए। स्टेटमेंट के अनुसार “प्रधानमंत्री ने दिल्ली में महामारी के हालात पर नियंत्रण में केंद्र, राज्य और स्थानीय अधिकारियों के समन्वित प्रयासों की प्रशंसा की।” साथ ही इसमें उन्होंने है भी आदेश दिया कि “पूरे एनसीआर क्षेत्र में कोविड-19 महामारी पर काबू पाने में अन्य राज्य सरकारों को भी इस तरह के प्रयास करने चाहिए।”
images 34
बता दें कि इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और कैबिनेट सचिव समेत अन्य लोगों ने भी भाग लिया। बयान में उन्होंने अहमदाबाद में ‘धन्वन्तरि रथ’ का उदहारण दिया और घर घर जा कर मरीजों की देख भाल करने को कहा। और साथ ही साथ निर्देश दिया गया कि अन्य स्थानों पर भी इसे अपनाया जा सकता है। वहीं देश में कोरो’ना संक्रमण के प्रभाव की बात करे तो अब देश भर में ये वायरस बहुत ही तेज़ी के साथ फैलता जा रहा है। जिसके चलते अब देश में कोरो’ना मामलों का आंकड़ा 8 लाख तक पहुंचने वाला है। साथ ही अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी 21 हजार पार कर गई है।