कोरोना काल के बीच WHO का बयान, बढ़ते मामलों के बीच भी पाया जा सकता है….

0
225

दुनिया भर में कोरोना वायरस बहुत ही तेज़ी के साथ बढ़ रहा है। ऐसे बढ़ते संकट के बीच खबर है कि WHO ने दावा किया है कि बढ़ते संकटों के बाद भी इस वायरस पर काबू पाया जा सकता है। शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कहा कि कोरोना वायरस की इस महामारी पर अब भी काबू पाना संभव है। उनका कहना है, हालाकि बीते 6 हफ्तों में कोरोना का प्रभाव दुगना हो गया है। बता दें कि बीते 6 हफ्तों में कोरोना के दुगने मामले सामने आए है। इसके बावजूद भी WHO का कहना है कि इस पर अब भी काबू पाया जा सकता है। WHO प्रमुख टेडरोस अधानोम घेब्रेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि “इटली, स्पेन, साउथ कोरिया और भारत के सबसे बड़े स्लम ने दिखाया कि यह वायरस कितना खतरनाक था लेकिन कड़े एक्शन के साथ इसपर काबू किया जा सकता है।”

जेनेवा में हुए एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान WHO प्रमुख टेडरोस अधानोम घेब्रेसस ने कहा कि बीते 6 हफ्तों में कोरोना वायरस के दुगने से ज़्यादा मामलों की पुष्टि हुई है। उन्होंने कई उदाहरण देते हुए कहा कि इसी बहुत सी जगह है जहां वायरस बहुत ज़्यादा फैल चुका है। लेकिन अब भी वहां इसको काबू करना संभव है। उन्होंने उदहारण देते हुए कहा कि “इटली, स्पेन, साउथ कोरिया और भारत में धारावी। मुंबई का धारावी काफी आबादी वाला इलाका है। वहां टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और इलाज के दम पर कोरोना वायरस की चेन ब्रेक करने में कामयाबी मिली।” बता दें कि दुनिया भर में लगभग 180 देश इससे प्रभावित हो चुके है। दुनिया भर में अब तक कोरोना के 1.22 करोड़ मामले सामने आचुके है। साथ ही अब तक 5.5 लाख म’रीजों की जा’न भी जा चुकी है।
images 32
बता दें कि भारत में भी इसका प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते दिन जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,93,802 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 26,506 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि एक दिन में आने वाले मामलों में ये आंकड़ा अभी तक सबसे ज़्यादा आंकड़ा है। इतना ही नहीं, इस दौरान देश में 475 संक्रमितों की मौत भी हुई है। वहीं देश भर में अब तक 4,95,513 मरीज इस वायरस को हराने में सफल रहे। भारत में अब तक इससे से संक्रमित 21,604 लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश में रिकवरी रेट में भी तेज़ी से इजाफा हो रहा है। भारत में रिकवरी रेट अब 62.42 प्रतिशत हो गया है।