सुशांत की मौ’त पर फिर उठे सवाल, इस अभिनेत्री ने की…

0
286

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त को लगभग एक महीना होने वाला है। लेकिन अब तक उनके चाहने वाले और उनके परिवार के लोग उनको भुला नहीं पाए है। बता दें कि 14 जून यानी पिछले महीने एक्टर ने मुंबई में स्तिथ अपने ही घर में आ’त्मह’त्या कर ली थी। जिसके बाद एक्टर के मौ’त पर काफी सवाल उठाए गए और इस मामले की सीबीआई जां’च की मांग भी की गई। हाल ही में इस मुद्दे पर फिर से सवाल उठाए जा रहे है। बता दें कि ‘महाभारत’ में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) लगातार इस मामले में सीबीआई (CBI) जां’च की मांग कर रही हैं। उनके साथ साथ बॉलीवुड के बहुत से सितारे और सुशांत के फैंस भी जां’च की मांग कर रहे है।

खबर है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त को लेकर एक बार फिर से रूपा गांगुली ने लगातार एक के बाद एक ट्वीट किए है, जिससे लोग है’रान हो गए। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि “एक चीज जो ज्यादातर लोगों को हजम नहीं हो रही कि कोई इतना डेडिकेटेड एक्टर अपनी जिंदगी को इतनी आसानी सें खत्म कैसे कर सकता है? इस सवाल का जवाब अब भी अधूरा है।” अपने इस ट्वीट के आखिर में उन्होंने लिखा कि मैं सुशांत की फैन हूं। इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि “सोशल मीडिया एक दिलचस्प जगह है, जहां कोई भी जानकारी बहुत ही आसानी से पहुंच सकती है। मुझे भी बहुत सारी जानकारियां मिली हैं। खासकर ये सच्चे फैन्स मेरी तरह ही इन सवालों पर रिऐक्ट कर रहे हैं, जो अब तक अनसुलझे ही हैं।” अपने इस ट्वीट के बाद भी उन्होंने फिर लिखा की मैं सुशांत की फैन हूं।
images 26
अपने ट्विटर अकाउंट से उन्होंने बहुत से ट्वीट किए, अपने एक अन्य ट्वीट में वो लिखती है कि “उनका सपना और उनकी महत्वाकांक्षाएं भी वही थीं जैसा कि बेहतर बनने के लिए हर भारतीय मे’हनत करता है। क्या हमें ऐसे सपने देखने की हि’म्मत नहीं करनी चाहिए या अपने बच्चों को नहीं देखने देना चाहिए इस ड’र से कि किसी अनजान ताकतों के बीच फंस न जाए? इस सच को बाहर लाना जरूरी है।” खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि रूपा गांगुली ने एक के बाद एक लगातार 30 ट्वीट किए और सभी में सुशांत की मामले की सीबीआई जां’च की मांग की। बता दें कि सुशांत की मौ’त के मामले की जां’च के लिए पु’लिस की तीन टीम बनाई गई है। अब तक सुशांत के घरवालों, रिश्तेदारों, डॉक्टर, करीबी दोस्त जैसे लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। लेकिन अभी तक पु’लिस को कोई भी खास जानकारी हासिल नहीं हुई।