फिर एक बार बढ़ी महाराष्ट्र सरकार की मुसीबत, शीर्ष नेता 11 अन्य पार्टी विधायकों समेत…

0
100

महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी तापमान काफी बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। राज्यसभा में हार का सामना करने के बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना गुस्से से भड़क उठी है। इसके साथ ही पार्टी को एमएलसी चुनाव की भी टेंशन है। दरअसल, भाजपा लगातार बदलाव की ओर बढ़ती जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे के हाथ फिर एक बार हार लग सकती है। इस बीच बड़ी खबर है कि शिवसेना के शीर्ष नेता एकनाथ शिंदे ने अचानक से बाजी पलट दी है। उनको 11 पार्टी विधायकों के साथ गुजरात के सूरत के एक होटल में देखे जाने की खबरें सामने आई हैं।

अगर ये खबरें सही हैं तो उद्धव ठाकरे की सरकार काफी मुसीबत में पड़ सकती है। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे पार्टी के किसी भी विधायक के संपर्क में नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार वह जल्दी ही एक कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। इस कॉन्फ्रेंस में वह मीडिया को संबोधित करेंगे। गोरतलब हैं कि शिंदे शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। पिछले कुछ दिनों से वह पार्टी से काफी नाराज़ चल रहे थे। सिर्फ शिवसेना से ही नहीं बल्कि कांग्रेस और एनसीपी से भी उनका कनेक्शन कुछ अच्छा नहीं था।

images 12

हालांकि महा विकास अघाड़ी के नेताओं का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हैं। शिंदे अब भी उनके संपर्क में हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता महेश तापसे का कहना है कि “महा विकास अघाड़ी सरकार का भविष्य बिल्कुल सुरक्षित है।” वहीं, शिवसेना के पूर्व नेता नारायण राणे का कहना है कि “ऐसी चीजों पर कोई टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए।” बताते चलें कि नारायण राणे भी अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं।