शर्लिन चाहती हैं ज्यादा बोल्ड हों लोग

0
183

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का कहना है कि ‘कामसूत्र 3डी’ उनकी फिल्म नहीं है। यह राज भी उन्होंने खोला है कि एक शॉर्ट फिल्म को वे निर्देशित कर रही हैं।
‘इंडिया मोबाइल फिल्म फेस्टिवल’ में मौजूद शर्लिन से जब उनकी फिल्म ‘कामसूत्र 3डी’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘वो मेरी फिल्म नहीं है। उस फिल्म की स्टारकास्ट और टीम को मेरी तरफ से बधाई, लेकिन वो मेरी फिल्म नहीं है।’
2012 में इस फिल्म के कई फोटोज वायरल हुए थे और जब 2014 में इसका ट्रेलर आया तब भी कई सीन में वो नजर आई थीं। 2014 में ही यह फिल्म तब चर्चा में रही जब शर्लिन ने निर्देशक रूपेश पॉल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। बाद में पॉल ने भी मानहानि का दावा शर्लिन के खिलाफ किया था। बाद में ये मामले सुलझ गए थे। लेकिन यह साफ नहीं हो पाया था कि इसकी शूटिंग पूरी हुई है या नहीं।
अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने कहा ‘मैंने अपनी शॉर्ट फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू की है। मैं चाहती हूं कि इस साल 15 अगस्त पर यह रिलीज भी हो जाए। मैं पहली बार बतौर निर्देशक, लेखक और एक्टर के रूप में काम कर रही हूं।’
आजकल की हीरोइनों के बोल्ड अवतार पर उन्होंने कहा ‘मैं तो चाहती हूं कि लोग और ज्यादा बोल्ड हों, ज्यादा खूबसूरत दिखें, ज्यादा मनोरंजन, प्रभावित करने वाले हों।’