'क्रिश' को देख-देख सीखा है 'फ्लाइंग जट्ट'

0
189

टाइगर श्रॉफ का कहना है कि फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ की तैयारी के लिए उन्होंने ‘क्रिश’ देखी थी और रितिक रोशन के हावभाव समझे थे।
‘बागी’ का यह 26 साल का एक्टर रेमो डिसूजा की ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ में सुपरहीरो का किरदार निभा रहा है। टाइगर का कहना है कि उन्होंने पश्चिम के किसी सुपरहीरो से कोई प्रेरणा नहीं ली है बल्कि रितिक को ‘क्रिश” बने देखा है।
टाइगर ने कहा ‘मैंने विदेशी सुपरहीरोज को नहीं देखा क्योंकि रेमो सर अपनी चीजों को लेकर बेहद स्पष्ट थे। उन्हें ओरिजनल सुपरहीरो चाहिए था। मैं सीधे तौर पर किसी से प्रभावित नहीं हूं, भले ही मैंने ‘क्रिश’ कई बार देखी। मैं तो रितिक सर की बॉडी लैग्वेज समझना चाह रहा था कि वे कैसे दौड़ते हैं और कॉस्ट्यूम में कैसे खड़े रहते हैं।’
एक्टर ने यह बातें उनकी फिल्म के गाने ‘बीट पे बूटी’ के लॉन्च पर कहीं। ‘बालाजी मोशन पिक्चर्स’ के बैनर तले बनी इस फिल्म में मशहूर रेसलर नाथन जोन्स ने विलेन का रोल किया है। यह 25 अगस्त को रिलीज हो रही है।