बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का कहना है कि इन दिनों वे केवल फिल्मों पर अपना ध्यान लगा रहे हैं। अक्षय ने कुछ साल पहले टीवी पर ‘फिअर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी’ शो होस्ट किया था।
टीवी पर वापसी के सवाल पर अक्षय ने कहा है ‘नहीं! मैं सिर्फ फिल्मों के बारे में सोच रहा हूं।’ अक्षय की फिल्म ‘रुस्तम’ 12 अगस्त को रिलीज हो रही है, यह उनकी इस साल तीसरी फिल्म है। उन्होंने माना है कि वे छह फिल्में भी एक साल में पूरी कर सकते हैं।
अक्षय ने कहा ‘एक फिल्म के लिए आपको 40 या 45 दिनों की जरूरत होती है। अगर मैं चार भी करता हूं तो मुझे 240 दिन लगते हैं। बचा वक्त मैं परिवार के साथ बिताता हूं, नहीं तो छह फिल्में भी कर सकता हूं।”
उन्होंने कहा कि कम फिल्में करने का ट्रेंड अब खत्म हो रहा है और बाकी स्टार्स भी तीन-तीन फिल्में एक साल में कर रहे हैं।