नहीं रहे संगीत के महारथी पंडित जसराज, अमेरिका में..

0
341
Pandit Jasraj

देश के एक महान रत्न पंडित जसराज का निधन अमेरिका में हो गया है। उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पंडित जसराज दुनिया के सातों महाद्वीपों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं उन्होंने एक अनोखी जुगलबंदी की रचना की थी जिसमें महिला और पुरुष गायक अलग-अलग रागों में एक साथ गाते हैं। इस जुगलबंदी को जसरंगी नाम दिया गया। पंडित जसराज को एक अनूठा सम्मान मिला जब सितम्बर 2019 में 13 साल पहले खोजे गए एक ग्रह का नाम उनके नाम पर रखा गया।

इस ग्रह को नासा और इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के वैज्ञानिकों ने मिलकर खोजा था। ख़ास बात ये थी कि इस ग्रह का नंबर पंडित जसराज की जन्म तिथि से उलट था। उनकी जन्मतिथि 28/01/1930 है और ग्रह का नंबर 300128 था। नासा का कहना था कि पंडित जसराज ग्रह हमारे सौरमण्डल में गुरु और मंगल के बीच रहते हुए सूर्य की परिक्रमा कर रहा है। पंडित जसराज का जाना संगीत के क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।