पानी के तेज़ बहा’व में फं’सा युवक, पु’लिस की सारी कोशिशें नाकाम फिर…

0
584

छत्तीसगढ़: महामा’री कोरो’ना वाय’रस ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में हो रही भीषण बारिश ने भी लोगों को परे’शान कर रखा है। इससे लोगों के घरों, दुकानों में पानी भर गया है और फर्नीचर आदि के सामान को भी खा’सा नुक’सान हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि इससे लोगों की जान भी खत’रे में आ गई है। ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ में भी देखा गया। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पास खूं’टाघा’ट डैम के वेस्टवियर में बारिश के करें पानी का बहाव तेज़ हो गया था। जिसमें एक शख्स फंस गया और देर रात तक वह एक पेड़ को पकड़े खड़ा रहा। उसे बाहर निकालने की काफी कोशिश की गई, लेकिन हर कोशिश ना कामयाब हुई।

जब हर तरह का प्रयास असफल रहा तो राज्य पु’लिस ने इंडियन एयरफोर्स से मदद मांगी। जिसके बाद सुबह 7 बजे इंडियन एयरफोर्स ने हेलीकॉप्टर की मदद ने युवक की जान बचाई। बता दें कि छुट्टी का दिन होने की वजह से बहुत से लोग यहां घूमने के लिए आए थे। इसी बीच कुछ लोगों ने नहाने के लिए खूं’टाघाट डैम के वेस्टवियर में छलां’ग लगा दी और पानी का इतना तेज़ बहाव था कि दो लोग इस बहाव से बाहर निकल गए और एक युवक वहीं अट’क गया। जिसके बाद लोगों ने पु’लिस को इत्ताला किया।
Airforce
राज्य की रतनपुर पु’लिस मौके पर पहुंची और युवक को निकालने की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन बहुत प्रया’सों के बाद भी वह असफल रहीं और एयरफोर्स की मांगी। बिलासपुर रेंज के आईजी दिपांशू काबरा ने इस संबंध में कहा कि “भारतीय वायु सेना (IAF) के हेलिकॉप्टर ने आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पास खूं’टाघाट डैम में एक व्यक्ति को बचाया। बां’ध में भारी प्रवाह के कार’ण, IAF से बचाव अभियान चलाने का अनुरो’ध किया गया था।”