मुंबई में रहने वालों के लिए आदित्य ठाकरे का बड़ा ऐ’लान, अब कर सकेंगे..

0
509
Aditya Thackeray

कहते हैं राजनीति हो या समाज युवाओं को आगे ब’ढ़ाना बहुत ज़रूरी है क्योंकि युवा ही ब’दलाव के रास्ते को पहचान भी सकता है और उसमें आगे बढ़ने के लिए सभी को प्रे’रित भी कर सकता है। जब महाराष्ट्र में सर’कार बनने की बातें शुरू हुई थीं तो शिवसेना के आदित्य ठाकरे का नाम सामने आया था लेकिन बाद में स’त्ता की उथ’लपुथ’ल में उनके पिता उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री प’द पर बैठे। आदित्य ठाकरे अब मंत्रिमंडल में मंत्री प’द पर हैं।

आदित्य ठाकरे ने अक्सर युवा जो’श और युवा सोच का परिचय देते रहते हैं हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ऐ’लान किया है जो उनकी युवा सोच को सामने रखता है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई 24 घंटे खुली रहती है और 24 घंटे यहाँ काम होता है तो ऐसे में मुंबई में से’वाएँ भी 24×7 मिलनी चाहिए। नाइट लाइफ़ का मतलब अक्सर श’राब और क्ल’ब वग़ैरह के साथ जोड़ा जाता है लेकिन नाइट लाइफ़ का मतलब कुछ और भी हो सकता है।

आदित्य ने कहा कि मुंबई में ग़ैर आवा’सीय इ’लाक़ों में मॉल, दुकानें और रेस्तराँ 24 घंटे खु’ले रह सकते हैं ताकि देर रात काम करने वालों को भी सही समय में उनका मन’चाहा सामा’न मिल सके। जब ऑनलाइन ख़रीददारी 24 घंटे हो सकती है तो दुकानों में क्यों नहीं। इस बात को कहने के साथ ही उन्होंने ये भी स्प’ष्ट किया कि मॉल, दुकानों और रेस्तराँ को 24 घंटे खोलना है या नहीं ये मालिक ख़ुद नि’र्णय ले सकते हैं।

आदित्य ने कहा 24 घंटे मॉल, दुकाने और रेस्तराँ खोलने की कोई अनि’वार्यता नहीं है इस बारे में मालिक अपना नि’र्णय लेने के लिए स्वतं’त्र हैं। जो भी ऐसा करना चाहते हैं वो 26 जनवरी के बाद से ये काम कर सकते हैं। तो मुंबईकरों के लिए ये एक ख़ु’शख़’बरी है कि अब वो 24 घंटे में से कभी भी शॉ’पिंग कर सकते हैं, परिवार के साथ बाहर जा सकते हैं और जब समय मिले तब अपनी पसं’दीदा चीज़ें ले सकते हैं।