निर्भया की माँ ने लगायी सीनियर वक़ील को फट’कार, कहा “आपकी हिम्मत कैसे हुई….”

0
304
NIrbhya's mom

निर्भया के’स में आए दिन कोई न कोई नए मोड़ आ रहे हैं। पहले जब को’र्ट ने फाँ’सी की स’ज़ा तय करके 22 जनवरी का दिन स’ज़ा के लिए तय किया तो ब’चाव प’क्ष की वक़ील ने दया या’चिका पर जवाब आना बाक़ी होने के कारण स’ज़ा की ता’रीख़ का ऐलान रु’कवाया। लेकिन राष्ट्रपति के द्वारा अर्ज़ी ख़ा’रिज करने के बाद कल स’ज़ा के लिए 1 फ़रवरी का दिन तय हुआ।

इसी बीच वरिष्ठ वक़ील इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट करके निर्भया की माँ आशा देवी से अपी’ल की है कि वो निर्भया के दो’षियों को मा’फ़ी दे दें। उन्होंने कहा कि जिस तरह सोनिया गांधी जी ने अपने पति राजीव गांधी जी के दो’षियों को मा’फ़ी दे दी थी उसी तरह निर्भया के माता-पिता को भी दो’षियों को माफ़ी दे देनी चाहिए। इसके साथ ही इंदिरा जयसिंह ने लिखा कि वो निर्भया की माँ के साथ हैं लेकिन वो फाँ’सी की स’ज़ा के ख़िला’फ़ हैं।

इस बात का जवाब देते हुए निर्भया की माँ ने कहा कि “इंदिरा जयसिंह कौन होती हैं मुझे यह सुझाव देने वालीं? पूरा देश चाहता है कि दो’षियों को फां’सी की स’ज़ा मिले। उनके(इंदिरा) जैसे लोगों की वजह से रे’प पी’ड़िताओं को न्या’य नहीं मिल पाता है।” आगे आशा देवी ने कहा कि “मुझे यकी’न नहीं हो रहा है कि इंदिरा जयसिंह ने ऐसा कहने की हिम्म’त कैसे की। मैं उनसे सुप्रीम को’र्ट में कई बार मिली हूँ उन्होंने एक बार भी मुझसे मेरा हालचा’ल नहीं पूछा और आज वो दो’षियों के प’क्ष में बोल रही हैं। इस तरह के लोग रे’पिस्ट को स’पोर्ट करके अपना गुजा’रा करते हैं। यही वजह है कि रे’प के माम’ले नहीं रु’क रहे हैं”

वहीं निर्भया के पिता ने भी इस बात पर अपनी आप’त्ति द’र्ज करते हुए कहा कि “द’रिंदों के लिए मा’फी मां’गने के अपने सुझाव पर उन्हें श’र्मिंदा होना चाहिए। इंदिरा जैसे लोगों के कारण ही बला’त्कार के माम’ले बढ़ रहे हैं।” बता दें कि निर्भया के दोषियों में से एक पवन सिंह की या’चिका पर सोमवार के दिन सुनवाई होगी। इससे पहले को’र्ट में भी के’स में दो’षी मुकेश की माँ ने निर्भया की माँ से अपने बेटे को मा’फ़ कर देने की बात कही थी जिस पर निर्भया की माँ ने कहा था “आपके बेटे ने मेरी बेटी का क्या हा’ल किया था, मैं भूली नहीं हूँ कैसे मा’फ़ कर दूँ”