जलोटा वैलफेअर फ़ाउण्डेशन का 12 वां ग्लोरी अवार्ड 21 जनवरी को

0
448

जलोटा वैलफेअर फ़ाउण्डेशन द्वारा हर वर्ष प्रदान किये जाने वाले ग्लोरी अवार्ड्स इस वर्ष 21 जनवरी 2020 को शाम 7 बजे नेहरू सेंटर, (वर्ली), मुंबई में प्रदान किये जाएँगे। भजन सम्राट पद्मश्री पुरुषोत्तमदास जलोटा संगीत सेवा पुरस्कार, प्रख्यात शास्त्रीय गायक दंपति उस्ताद दिलशाद खां एवं पद्मभूषण बेग़म परवीन सुलताना को दिया जायेगा । भजन महर्षि पंडित हरि ओम शरण भक्ति संगीत पुरस्कार प्रसिद्ध गायक शर्मा बंधु (राम दरबार गायक) को दिया जायेगा । पद्मश्री डॉ. रविन्द्र जैन बहुमुखी प्रतिभा पुरस्कार प्रख्यात पाशर्व गायिका साधना सरगम को दिया जायेगा । श्रीमती मेधा जलोटा श्रेष्ठतम मेधावी नृत्यांगना पुरस्कार, श्री आनंद सच्चिदानंदन एवं उदयोन्मुखी नृत्यांगना सुश्री साजी मेनन को दिया जायेगा ।

हिंदूजा फाउंडेशन, श्री दिलीप पीरामल, श्री कमलेश सोनावाला, श्री राजेश कापड़िया, श्री एच. आर. शाह (टी. वी. एशिया) , श्री वासु श्रॉफ, श्री प्रताप नायर (एफ. इ. आई. कार्गो) श्रीमती संध्या विकास मित्तरसैन, श्रीमती रानी पोदार, श्री गणपत कोठारी (कोठारी फेब्रिक्स), श्री राजीव नौटियाल (नूतन सवेरा), श्री आदित्य टिक्कू ( सुरभी सलोनी), श्री राकेश गुप्ता (साधना टी. वी.) श्रीमती रेखा मोहता और ब्राइट एडवरटाइजिंग द्वारा प्रायोजित, भजन सम्राट पद्मश्री डा. अनूप जलोटा और अनिल जलोटा द्वारा आयोजित वार्षिक पुरस्कार समारोह में सभी कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा ।

समारोह में पद्मश्री डॉ. अनूप जलोटा और उनके शिष्यों का गायन भी होगा, साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत महिला बैंड भी फ़्यूज़न संगीत की अपनी प्रस्तुति देंगी । कार्यक्रम का सूत्र संचालन किशन शर्मा करेंगे। समारोह निःशुल्क है, परन्तु सुरक्षा की दृष्टि से, प्रवेश पत्र आवश्यक है। प्रवेश पत्र के लिए 022 – 24453232, 022 – 24461638 पर संपर्क किया जा सकता है। समारोह का संयोजन तथास्तु प्रोडक्शन द्वारा किया जायेगा