मुंबई के कुर्ला में चार मंजिला इमारत ढेर होने से कई लोग घायल, एक की हुई मौत…

0
117

महाराष्ट्र के मुंबई से आज एक और हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मुंबई शहर के कुर्ला इलाके में सोमवार देर रात को एक चार मंजिला इमारत ढह गई, बताया जा रहा है कि इस दौरान बिल्डिंग में कई लोग मौजूद थे। जिसमें से अब तक एक की मौत की पुष्टि हुई है। ये हादसा सोमवार की रात करीब 11:30 बजे का है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम को बचाव कार्य शुरू करने के लिए भेज दिया गया। मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया, जो अब तक जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार इस इमारत में 21 लोग मौजूद थे। जिसमें से अब तक 8 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और अस्पताल भी पहुंचा दिया गया है। मामले की पुष्टि होने पर शिवसेना के मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी वहां पहुंचे और हादसे का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “बीएमसी के दिये गए नोटिस के आधार पर इस तरह के मकान को तुरंत खाली करना चाहिए। जब भी बीएमसी नोटिस जारी करे. अपने आप बिल्डिंग खाली कर देनी चाहिए। अन्यथा इस तरह के हादसे होते रहेंगे, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।”

images 9 3

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बिल्डिंग के आस पास ऐसी 4 इमारत और मौजूद हैं जिनको बीएमसी द्वारा नोटिस जारी किया है, लिए उसमें भी अब तक लोग रह रहे हैं। इसको लेकर आदित्य ने कहा कि “चारों इमारत को खाली करने का नोटिस दिया गया था. लेकिन कई लोग अभी वहां रहते हैं. हमारी प्राथमिकता है कि इमारत को खाली कराया जाए और बिल्डिंग को तोड़ा जाए।” बताते चलें कि घटनास्थल पर 12 दमकल की गाड़ियां, दो रेस्क्यू वैन और 6 एंबुलेंस अब भी मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है।