मराठा आरक्षण आंदोलनः हिंसक आंदोलन के बाद 5 हजार मराठा आंदोलनकारियों पर केस दर्ज

0
417

पुणे। मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर पुणे में हिंसक प्रदर्शन करने वाले 5 हज़ार प्रर्दशनकारियों पर केस दर्ज किया गया है। सोमवार को आंदोलनकारियों ने पुणे में जमकर बवाल मचाया और सैकड़ों वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को बुरी तरह छतिग्रस्त भी कर दिया।

पुणे के चाकन नामक इलाके में इसका भयावह प्रभाव देखने को मिला है। प्रशासन की ओर से करीब 5 हजार आंदोलकारियों पर केस दर्ज किया गया है। इसके बाद भी मंगलवार को आंदोलन का प्रभाव देखने को मिला है।

बता दें कि मराठा क्रांति मोर्चा की ओर से मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया गया है। क्रांति मोर्चा का कहना है कि जबतक सरकार अध्यादेश नहीं लाती है आंदोलन बंद नहीं होगा। सरकारी नौकरी और शिक्षण संस्थानों में मराठा आरक्षण की मांग हो रही है।

हालांकि इसको लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सर्वदलीय बैठक की थी। साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्पेशल एसेंबली सेशन की मांग को लेकर अपने विधायकों के साथ सोमवारो को बैठक की थी। आरक्षण को लेकर बांबे हाईकोर्ट में मामला लंबित पड़ा है।