एम. करुणानिधि की हालत नाज़ुक, अस्पताल के बाहर जुटी समर्थकों की भीड़

0
226

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि की हालत में सुधार होने की बजाय लगातार नाजुक होती जा रही है। चेन्नई के कावेरी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करुणानिधि की तबियत कल सोमवार को देर शाम अचानक बिगड़ गई जिसके बाद अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ एकत्रित हो गई। देर शाम को ही अस्पताल की ओर से जारी की गई मेडिकल बुलेटिन के अनुसार,अगले 24 घंटे उनकी तबियत के लिए काफी अहम हैं।

अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि करुणानिधि की उम्र के हिसाब से उनके शरीर के सभी ऑरगन्स को सही तरीके से फंक्शन कराने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। डॉक्टर्स उन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और एक्टिव मेडिकल सपोर्ट दिया जा रहा है। इलाज के दौरान उनका रिस्पान्स ही आगे का उपचार का रास्ता तय करेगा।

आपको बता दें कि 5 बार मुख्यमंत्री रहे करुणानिधि से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा मुलाकात कर चुके हैं।

इसी साल 3 जून को करुणानिधि ने अपना 94वां जन्मदिन मनाया। ठीक 50 साल पहले 26 जुलाई को ही उन्होंने डीएमके की कमान अपने हाथ में ली थी। लंबे समय तक करुणानिधि के नाम हर चुनाव में अपनी सीट न हारने का रिकॉर्ड भी रहा है।

पांच बार मुख्यमंत्री और 12 बार विधानसभा सदस्य रह चुके करुणानिधि अभी तक जिस भी सीट पर चुनाव लड़े हैं, उन्होंने हमेशा जीत दर्ज की है। करुणानिधि ने 1969 में पहली बार और 2003 में आखिरी बार मुख्यमंत्री बने थे।