CBI के सामने पेश होने के लिए मनीष सिसोदिया ने मांगा समय, बोले : बजट बनाने में व्यस्त हूं

0
124

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए आज CBI के कार्यालय बुलाया गया है. मनीष सिसोदिया ने इसको लेकर रविवार सुबह कहा कि फरवरी में दिल्ली का बजट पेश होना है. ऐसे महत्वपूर्ण समय में मेरा एक-एक पल कीमती है.

इसलिए मैंने CBI को पत्र लिखकर गुजारिश की है कि पूछताछ के लिए फरवरी के बाद का समय का रखें. उम्मीद है CBI के अधिकारी मेरी बात समझेंगे. उन्होंने कहा कि फरवरी के बाद वो जब भी बुलाएंगे, मैं जाऊंगा. मैंने हमेशा जांच में सहयोग किया है. सूत्रों का कहना है कि CBI मनीष सिसोदिया को समय दे सकती है.

इससे पहले शनिवार को मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर पूछताछ होने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा, CBI ने मुझे कल (रविवार) फिर बुलाया है. उन्होंने मेरे खिलाफ CBI, ED की पूरी ताकत झोंक दी है, मेरे घर पर छापा मारा, मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली और फिर भी मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला.