PM मोदी पर आग बबूला हुईं ममता बनर्जी,”हमें क्यों बुलाया.? जब हमें…”

0
126

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज यानी गुरुवार को पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों के साथ एक बैठक की। कोरोना पर काबू पाने के लिए चर्चा को लेकर ये बैठक रखी गई। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में 10 राज्यों के डीएम शामिल हुए। इस बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस रखी। जिसमें उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई बैठक में बंगाल का कोई भी डीएम शामिल नहीं हुआ। इस दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री पर भी गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि “बैठक में सिर्फ बीजेपी के कुछ सीएम और पीएम मोदी ने अपनी बात रखी, हमको बोलने नहीं दिया गया। सभी मुख्यमंत्री सिर्फ चुपचाप बैठे रहे, किसी ने कुछ नहीं कहा। हमको वैक्सीन की डिमांड रखनी थी, लेकिन बोलने ही नहीं दिया गया।” प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने बैठक में कोरोना पर चर्चा की। पीएम ने कहा कि अब देश में कोरोना के मामले कम होने लगे हैं। ममता ने कहा कि ये बातें वह पहले भी बोल चुके हैं। लेकिन आज भी देश में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं।
images 2021 05 20T151703.080
उन्होंने बताया कि इस महीने 24 लाख वैक्सीन देने की बात कही गई थी। लेकिन अब तक केवल 13 लाख वैक्सीन ही मिल पाई हैं। ममता ने आगे कहा कि “हमें रेमडेसिविर भी नहीं दी गई, पीएम मोदी मुंह छुपाकर भाग गए। जब कोरोना केस बढ़े तो बंगाल में केंद्रीय टीम भेज दी गई, लेकिन गंगा में शव मिले हैं तो वहां क्यों नहीं टीम भेजी गई। देश इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहा है, लेकिन पीएम कैजुअल अप्रोच अपना रहे हैं।” इसके साथ ही उन्होंने केंद्र पर कई गंभीर आरोप लगाए।