Home उत्तर प्रदेश UP लाया जा रहा माफिया अतीक अहमद, भाई असरफ भी किया गया...

UP लाया जा रहा माफिया अतीक अहमद, भाई असरफ भी किया गया शिफ्ट

0
31

माफिया अतीक अहमद को करीब चार साल बाद प्रयागराज लाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अहमदाबाद जेल भेजने के बाद से अब तक अतीक की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही अदालत में पेशी होती रही है। उमेश पाल अपहरणकांड के आरोपित अतीक को 28 मार्च को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाना है। अशरफ के काफिले के साथ प्रयागराज से सीओ के साथ आए सात पुलिसकर्मी, बरेली से तीन इंस्पेक्टर समेत 16 पुलिसकर्मी और एसटीएफ की टीम साथ चल रही है।

माफिया डान अतीक अहमद का काफिला सोमवार सुबह मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए शिवपुरी के रामनगर टोल प्लाजा से गुजरा। यहां सुबह करीब 6:30 बजे अतीक अहमद को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वैन से वॉशरूम के लिए नीचे उतारा गया। इस दौरान अतीक ने मूंछ पर ताव दिया और पहले कुछ भी कहने से मना दिया। लेकिन जब उससे दोबारा पूछा गया कि जिस तरह की खबरें चल रही है क्या आपको डर लग रहा है तो उसने जवाब देते हुए कहा कि मुझे कोई डर नहीं लग रहा है। इसके बाद हाथ हिलाते हुए वह वैन की तरफ बढ़ गया।

मध्यप्रदेश की सीमा की बात करें तो राजस्थान के कोटा होते हुए बारां जिले के बाद राजस्थान के आखरी बॉर्डर कस्वा थाने कस्बे को पार करते हुए मध्यप्रदेश की सीमा में दाखिल हुआ। मध्यप्रदेश की सीमा में लगभग अतीक अहमद को ले जाने वाला काफिला लगभग 130 किलोमीटर का सफर तय किया गया। शिवपुरी के करैरा और दिनारा कस्बे से सटे हुए फोरलेन से होते हुए यूपी के झांसी जिले में जाएगा। यह काफिला गुजरात से होकर राजस्थान, मध्यप्रदेश होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगा। यह काफिला गुजरात से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तक लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।