FIFA World Cup Final के बाद संन्यास लेंगे लियोनेल मेसी, इस दिन होगा आखिरी मैच

0
147

फीफा वर्ल्ड कप 2023 में लियोनल मेसी का जादू जमकर चल रहा है. अर्जेंटीना के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कमाल का खेल दिखाते हुए अबतक पांच गोल दागे हैं और इसके साथ-साथ उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में भी पहुंचा दिया.

सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया की मजबूत टीम को 3-0 से हराकर फाइनल में एंट्री की. हालांकि इस मैच के बाद एक ऐसी खबर सामने आई है जो मेसी के फैंस का दिल तोड़ सकती है. खबरें हैं कि मेसी वर्ल्ड कप फाइनल के बाद संन्यास ले सकते हैं.

अर्जेंटीना की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 दिसंबर को होने वाला वर्ल्ड कप फाइनल मेसी का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा. खबरों की मानें तो 35 साल के मेसी फाइनल के बाद अर्जेंटीना की टीम को अलविदा कह देंगे.

मेसी ने अर्जेंटीना की मीडिया फर्म डियारियो डेपोरटिवो ओले से बातचीत में कहा, ‘मैं ये हासिल कर बहुत खुश हूं. मैं अपने वर्ल्ड कप की यात्रा फाइनल में अपना आखिरी मैच खेलकर समाप्त करूंगा.’ मेसी ने कहा कि इस मौके पर जश्न मनाने की जरूरत है. अर्जेंटीना फिर वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच चुका है. मेसी ने कहा, ‘हमने मुश्किल परिस्थितियां देखी लेकिन आज हमने शानदार खेल दिखाया.