तवांग झड़प के मुद्दे को लेकर दोनों सदनों में जोरदार हंगामा, चर्चा की मांग

0
147

सात दिसंबर से चल रहे संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां कार्य दिवस है। चीन से टकराव के मुद्दे पर दोनों सदनों में आज एक बार फिर से विपक्षी दलों का हंगामा जारी है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी समेत कई नेताओं ने इस मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के मुद्दे पर आज फिर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है। सभी सांसद चर्चा की मांग पर अड़े हैं।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने चीन के साथ चल रहे सीमा संघर्ष के बावजूद चीनी आयात पर भारत की निर्भरता क्यों बढ़ी है? पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।