LIC ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, कंपनी की ओर से दी जा रही है यह सुविधा, अगर बंद है आपकी…

0
96

कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी या किसी और कारण से अगर आपकी LIC पॉलिसी (Policy) बंद हो चुकी हैं तो कंपनी फिर एक बार आपको उन पॉलिसियों को खुलवाने का मौका दे रही है। कोरोनावायरस के कारण लोगों का बहुत नुक़सान हुआ ऐसे में अब लोगों को राहत देने के लिए कंपनी ने एक कैंपेन (Compaign) शुरू किया। इस कैंपेन के चलते LIC ने पॉलिसीधारकों को अपनी ऐसी पॉलिसियों को फिर चालू करने का मौका दिया है जो किसी कारण बीच में ही बंद हो गईं।

जानकारी के मुताबिक ये कैंपेन 7 जनवरी 2021 से जारी किया गया है और 6 मार्च तक ही ये अभियान चलेगा। अगर आपकी भी कोई पॉलिसी किसी कारण बंद हो गई है तो अब भी इस मौके का फायदा उठाकर फिर से पॉलिसी को चालू करवा सकते हैं। कुछ ही शर्तों के साथ आप ऐसा कर सकते हैं। बता दें कि इस स्कीम का फायदा केवल वो ही लोग उठा सकते हैं जिन्होंने अपनी पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भरा हो। हालांकि इसके लिए प्रीमियम न भरने की तारीख 5 साल से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।
images 35
कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि “पॉलिसी री-न्यू कराने पर लगने वाले लेट फीस में 20 फीसदी तक छूट मिलेगी। वहीं अगर सालाना प्रीमियम एक से तीन लाख के बीच है तो लेट फीस में 25 फीसदी तक छूट मिल सकती है। वहीं, 3,00,001 रुपए और ज्यादा के प्रीमियम पर 30 फीसदी या 3,000 रुपए की छूट मिलेगी।”ज्यादातर पॉलिसियों को तभी शुरू किया जाएगा जब इसमें पॉलिसी होल्‍डर के मेडिकली फीट का Declaration और Covid 19 से जुड़े सवालों पर संतुष्टि शामिल होगी। हालांकि इसके अलावा LIC ने अपने 1,526 सैटेलाइट दफ्तरों को ऐसी पॉलिसियों को फिर चालू करने के लिए कहा गया है, जिनमें मेडिकल जांच कराने की जरूरत नहीं है।