LG ने लॉन्च किया अपना एक और स्मार्टफोन, 6.6 इंच के पंच होल डिस्प्ले के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

0
230

इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कोरिया की बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट्स के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। खबर है कि इस बार LG ने एक बार फिर अपने प्रोडक्ट के चलते लोगों का दिल जीत लिया है। इस बार LG ने LG ने साउथ कोरिया में अपना नया बजट फोन LG Q52 लॉन्च कर दिया है। इस शानदार फोन की कीमत करीब KRW 330,000 (21,000 रुपये) है। फीलाहल इस मोबाइल को केवल 2 कलर्स में लॉन्च किया गया है। इस दो कलर्स में एक Silky White और एक Silky Red हैं।

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LG Q52 में 6.6 इंच का पंच होल डिस्प्ले है और इस स्मार्टफोन को 4GB+64GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। साथ ही साथ इस फोन में MT6765 Helio P35 chipset लगा है। ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है। इस फोन को वाइट और रेड कलर में मार्केट में पेश किया गया है। वहीं अगर बात करें इसके कैमरे की तो LG ने अपने इस फोन में लोगों को बेहद खुश करने वाला कैमरा दिया है। इस नए फोन का रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सेटअप दिया गया है।
images 14 2
वहीं अगर सेल्फी कैमरे की बात की जाए तो LG Q52 में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का बेहतरीन कैमरा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये स्मार्टफोन साउथ कोरिया में लॉन्च हो चुका है और जल्दी ही भारत में इसकी लॉचिंग होने की उम्मीद है। इस शानदार फोन में कंपनी में 4000MAh की बैटरी भी लगाई है जो की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। खबर ये भी है कि LG जल्दी ही भारत में अपना एक और फोन लॉन्च करने की तैयारी में है।