मायावती ने दानिश अली को दिया झटका, इस नेता को बनाया UP अध्यक्ष

0
543

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बड़ी पा’र्टियों में से एक बसपा यूँ तो राष्ट्रीय पार्टी है लेकिन इसको जो कामयाबी उत्तर प्रदेश में मिली है वो किसी और प्रदेश में नहीं मिली है. 2014 की तुलना में 2019 के लोकसभा चु’नाव में बसपा को बेहतर कामयाबी मिली है. हालाँकि इस बार उसके साथ चुनाव में सपा भी थी लेकिन बसपा ने संगठनात्मक स्टोर पर कई क़िस्म के बद’लाव भी किए हैं. बसपा ने एक बार फिर एक बड़ा ब’दलाव किया है.

बसपा ने मु’स्लिम समाज को अपने पक्ष में करने के लिए एक और बड़ा नि’र्णय लिया है. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा मायावती ने मुनक़ुवाद अली को बसपा का उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इस फ़ैसले से बसपा को उम्मीद है कि मु’स्लिम समाज उसके क़रीब आ जाएगा. इसके साथ ही पार्टी ने एक और फ़ैसला लिया है. ये फ़ैसला बसपा ने यादव समाज को अपने पक्ष में करने के लिए किया है.

बसपा ने जौनपुर के सांसद को बड़ी ज़िम्मेदारी दी है. बसपा ने श्याम सिंह यादव को लोकसभा में पार्टी का नेता नि’युक्त किया है. इसके पहले दानिश अली लोकसभा में पार्टी के नेता था. इन दोनों फ़ैसलों के बड़े मायने समझे जा रहे हैं. आपको बता दें कि दानिश अली पहले जेडीएस में थे और वो एचडी देवेगौड़ा के क़रीबी समझे जाते हैं. उनके कहने पर ही उन्होंने बसपा में जाने का फ़ैसला किया. दानिश अली ने लोकसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव ल’ड़ा और ‘मोदी लहर’ होने के बाद भी अपनी सीट वो आसानी से जीतने में कामयाब रहे.