कोहली से तुलना पर इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने कह दी बड़ी बात, ‘आस-पास भी नहीं…’

0
458

क्रिकेट की दुनिया से जुड़े लोगों की नज़र में इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जैसा बेहतरीन खिलाड़ी कोई नहीं है। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज़ के साथ साथ एक शानदार फील्डर भी हैं। लेकिन बता दें कि अब उनकी तुलना इंग्लैंड टीम के एक खिलाड़ी से की जा रही है। लेकिन उस खिलाड़ी का कहना है कि वह कोहली के आसपास भी नहीं हैं। बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड मलान को विराट कोहली से जोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि डेविड मलान ने बीते कुछ सालों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। जिसको देखते हुए उन्हें विराट कोहली से जोड़ा गया।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड मलान T-20 के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वहीं विराट कोहली तीनों फॉर्मेट के सबसे दिग्गज बल्लेबाज़ हैं। बता दें कि विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट वनडे, टेस्ट और टी20 क्रिकेट में अपना औसत 50 से ज़्यादा रखा है। वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो डेविड मलान ने इंग्लैंड के लिए अभी तक मात्र 16 इंटरनेशनल T-20 मैच खेले हैं। इन 16 मैचों को खेलते हुए उन्होंने 48.71 के औसत से 1 शतक के साथ 7 अर्धशतक लगाए हैं। साथ ही 150 के स्ट्राइकरेट से वे 682 रन बनाने में कामयाब रहे। जिसके चलते उनकी तुलना विराट से की गई।
15 50 41 Dawid Malan Fastest Century
एक मैच के बाद उन्होंने इस बात को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि “मुझे नहीं लगता कि मैं विराट कोहली और उन लोगों के आस-पास कहीं भी हूं, भले ही नंबर्स यानी आंकड़ों का सुझाव हो। हो सकता है कि अगर मैंने 50 गेम खेले तो मेरी तुलना कुछ हद तक की जा सकती है।” वहीं उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जेसन रॉय और बेन स्टोक्स की गैमौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी की ओर अपने प्रदर्शन से सबको खुश कर दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने बयान में कहा कि “मैं जिस प्रकार का खिलाड़ी हूं, मुझे यह जानना पसंद है कि मैं टीम सेटअप के लिए कहां खड़ा हूं, यही कारण है कि मैंने कहा जब आप सीरीज में खेलते हैं तो आपको पता होता है कि आप क्या करने जा रहे हैं।”