केरल में हुआ विमान हा’दसा, 2 पायलट समेत इतने लोगों की मौ’त

0
371

साल 2020 के शुरुआती दिनों से ही दुनिया भर में हा’दसे शुरू हो गए। पहले तो दुनिया भर में कोरो’ना वाय’रस की महामा’री के दौरान लोगों की मौ’तें हुई और फिर नेचरल डिजास्टर (Natural disaster) और ऐक्सिडेंट की वजह से भी इस साल काफी मौ’तें हुई। ऐसे में खबर थी कि हाल ही में केरल में भारी बारिश के दौरान 5 लोगों की मौ’त हुई और अब खबर आई है कि केरल में एक और हा’दसा पेश आया है। खबर के मुताबिक केरल में शुक्रवार की शाम में एक प्लेन एक हा’दसे का शि’कार हो गया जिसके चलते 19 लोगों की मौ’त की खबर सामने आ रही है।

खबर के मुताबिक शुक्रवार शाम 7.41 बजे वंदे भारत अभियान के तहत खाड़ी में फं’से भारतीय नागरिकों की वतन वापसी के क्रम में एयर इंडिया एक्सप्रेस का प्लेन केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर हा’दसे का शि’कार हो गया। दरअसल, भारी बारिश के कारण रनवे पर पानी भरा था और लैंडिंग के वक्त प्लेन फिसलकर लगभग 50 फीट गहरी खा’ई में जा गिरा।  इस हा’दसे में प्लेन में सवार दो पायलटों समेत 17 लोगों की मौ’त हो गई वहीं 100 से अधिक घा’यल  हैं कईयों की हालत गं’भीर है। इस प्लेन में मौजूद पायलट दीपक साठे ( Captain Deepak Sathe) और उनके सहयोगी पायलट अखिलेश कुमार (Akhilesh Kumar) भी इस हा’दसे में मा’रे गए।
images 51
बताया जा रहा है कि हा’दसे के शिका’र हुए इस प्लेन में 190 यात्री सवार थे। ये हादसा इतना खत’रनाक था कि प्लेन के गि’रने पर 2 हिस्से हो गए। जिसको देख सब हैरान है। वहीं केंद्र सरकार ने भी इस हा’दसे की जां’च का आदेश जारी किया है। वहीं दुबई स्थित भारतीय दूतावास (Indian Consulate in Dubai) ने भी फैसला लिया है कि कोझिकोड एयरपोर्ट पर हा’दसे का शिका’र हुए विमान के बारे में जानकारी और साथ ही केरल जाने वालों की मदद करने के लिए शनिवार को भी खुला रहेगा।