सुशांत सिंह राजपूत के’स ने लिया नया मोड़, ED को जां’च में नहीं मिले…

0
479

सुशांत सिंह राजपूत आ’त्मह’त्या के’स का मामला CBI को सौंप दिया गया और उसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी इस मामले की जां’च कर रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रैंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा करीब 8 घंटे पूछताछ की गयी। रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शौविक चक्रवर्ती से भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पूछताछ की गई। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों से पता चला है कि अभी तक सुशांत मामले की तफ्तीश में एजेंसी को रिया के खातों में 15 करोड़ रुपये नहीं मिले हैं।

इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) सूत्रों का मानना ये है कि पैसे को और कहीं भी ट्रांसफर किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सुशांत सिंह राजपूत के जिस जिस बैंकों में खाते थे उन सभी बैंकों के कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी। रिया चक्रवर्ती का भाई शौविक चक्रवर्ती भी ED के ऑफिस पहुंचा है। बताया जा रहा है कि जल्दी ही सुशांत सिंह राजपूत के केस के मामले में उनके करीबी अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।

इस मामले के चलते बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती द्वारा सुप्रीम को’र्ट में याचिका दाखिल की गई है। वहीं सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा शीर्ष अदालत में जवाब दाखिल करते हुए कहा गया कि, “पिछले एक साल से रिया के आपराधिक कृत्य को साबित करने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। बताया कि मुंबई पु’लिस द्वारा की जा रही जांच एक आईवॉश है। और मुंबई पुलिस द्वारा अप’राधी को पकड़ने के लिए कोई भी जल्दबाज़ी नही की गई। रिया द्वारा इस मामले में गवाह सिद्धार्थ पीठानी को प्रभावित किया गया। वहीं सिद्धार्थ द्वारा बिहार पु’लिस के ईमेल को रिया को लीक किया गया।”

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा दाखिल की गई याचिका पर सुप्रीम को’र्ट 11 अगस्त को सुनवाई करेगा। वहीं रिया चक्रवर्ती द्वारा अपील की गई है कि उन पर जो FIR बिहार में दर्ज की गई उसको मुंबई ट्रांसफ़र कर दिया जाए। सुशांत के पिता द्वारा भी बिहार पु’लिस के बाद सुप्रीम को’र्ट में हलफनामा दाखिल किया गया है। सुशांत के पिता द्वारा हलफनामे में मुंबई पु’लिस पर कार्रवाई ना करने और सहयोग ना करने का आ’रोप लगाया गया है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कहा कि, सीबीआई को ही इस मामले की जां’च करनी चाहिए।