नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक माहौल काफी गर्म है। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव में बड़े स्तर पर गड़बड़ी करने की साजिश रच रही है और झुग्गी बस्तियों में स्याही लगाकर वोट खरीदने की तैयारी कर रही है।
केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “भाजपा झुग्गी बस्तियों में जाकर लोगों को पैसे या सामान देकर उनकी उंगली पर स्याही लगवाने की कोशिश कर रही है। मैं झुग्गी बस्तियों के निवासियों से अपील करता हूं कि अगर कोई पैसा या सामान देने आए तो ले लें, लेकिन उंगली पर स्याही न लगवाएं। स्याही लगवाने का मतलब है कि आपका वोट चोरी हो जाएगा।”
केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली भर में गुप्त कैमरों के साथ अपनी टीम तैनात कर दी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई भाजपा कार्यकर्ता गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा तो उसे पकड़ा जाएगा और सबूतों के साथ पुलिस के हवाले किया जाएगा।