कीकू शारदा को भारी पड़ गई एक कप कॉफ़ी, देने पड़े 78,650 रुपए

0
272

टी वी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के कॉमेडियन कीकू शारदा बाली में छुट्टियां बिताकर हाल ही में भारत लौटे हैं। कीकू शारदा के साथ इस वेकेशन कुछ ऐसा हुआ है। जिसे वो शायद कभी भी भुला ना सकें। कीकू को बाली में एक कप चाय और एक कप कॉफ़ी पीना कुछ ज़्यादा ही महँगा पड़ गया। हालांकि कीकू शारदा को इस बिल से कोई शिक़ायत नहीं है जैसे कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर ख़ुद ही जानकारी दी,कि वो बाली में जिस होटल में रुके थे वहाँ उन्होंने एक कप कॉफ़ी और एक कप चाय ली जिसके एवज़ में उन्हें एक भारी भरकम बिल चुकाना पड़ा।

लेकिन वो ये लिखना भी नहीं भूले की उन्हें इस भारी भरकम बिल से कोई शिक़ायत नहीं है। इतना ही नहीं कीकू शारदा ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर उस बिल की तसवीर भी शेयर की जिसमें उन्होंने एक कैपेचीनो कॉफ़ी और एक कप चाय ऑर्डर की थी। जिसमें कॉफ़ी के लिए उनसे 35,000 और चाय के लिए 30,000 लिए गए वहीं इस पर 13,650 सर्विस टैक्स चार्ज किया गया।

जिसके बाद कुल बिल हुआ 78,650 लेकिन इतने भारी भरकम बिल से कीकू शारदा को कोई परेशानी या फिर कोई शिक़ायत नहीं है और इसका कारण ये है कि भारतीय करेंसी के अनुसार इसकी क़ीमत केवल 400 रुपये है। कीकू की इस दिलचस्प पोस्ट का लोग ख़ूब मज़ा ले रहे हैं, और ख़ूब कमेंट्स भी कर रहे हैं। वैसे भी ये कोई पहला वाक़्या नहीं है।इससे पहले भी सेलेब्रिटीज़ को छोटी सी खाने पीने की चीज़ों के लिए भारी भरकम रक़म चुकानी पड़ी है। कुछ दिन पहले एक्टर राहुल बोस के साथ कुछ ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें उन्हें उन्हें होटल में दो केले का बिल 443 रुपये चुकाना पड़ा था।