देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। जिसको लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। इस बीच चुनाव से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं। कभी कोई नेता दल बदली कर रहा है तो कोई पार्टी को चमकाने के लिए जनता का दिल जीत रहा है। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक कांग्रेस की उम्मीदवार नीलम शाक्य कन्नौज के निर्वाचन कार्यालय के बाहर बेहोश हो गई। बेहोश होने की वजह हर कोई जानना चाहता है तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर हुआ क्या था जिसकी वजह से वह बेहोश हो गई थीं।
बता दें कि नीलम शाक्य कन्नौज जिले की 197 तिर्वा विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने हाल ही में नामांकन पत्र भी भरा था। लेकिन जिला प्रशासन ने उनका नामांकन पत्र खारिज कर दिया। जिसकी खबर मिलने पर नीलम शाक्य निर्वाचन कार्यालय पहुंची और वहां पहुंचते ही वह बेहोश हो गईं। जानकारी के अनुसार तिर्वा विधान सभा में उनकी पहचान ज्यादा है और उनके जीतने के चांसेज ज्यादा हैं।
नीलम शाक्य का कहना है कि “उनके पर्चे में एक कॉलम में कमी थी, जिसमें समय से सुधार करवा दिया गया था लेकिन बावजूद सत्ता पक्ष के दबाव में आकर जिला प्रशासन ने जानबूझकर पर्चा ख़ारिज कर दिया।” बता दें कि नीलम शाक्य के बेहोश होने के बाद निर्वाचन कार्यालय के बाहर मौजूद नीलम के समर्थकों ने भी काफी हंगामा मचाया और उनके लिए न्याय की मांग की। वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने भी नीलम के लिए न्याय की मांग की।