चीन के साथ चल रहे डोकलाम विवाद को लेकर भारत के समर्थन में आगे आते हुए जापान ने कहा है कि कोई दबाव के जरिए यथास्थिति में बदलाव नहीं कर सकता। जापान का यह बयान उस वक्त आया है कि जब चीन ने पूरे डोकलाम क्षेत्र में सड़क बनाने की कोशिश कर भारत और भूटान के साथ हुए समझौतों का उल्लंघन किया है।
इससे हपले अमेरिका भी डोकलाम मामले पर शांतिपूर्ण तरीके से हल निकलाने का जोर दे चुका है। जापान और अमेरिका का नजरिया भारत के पक्ष में है। क्योंकि हाल में अमेरिका ने आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई को समर्थन देते हुए हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। भारत चीन के बीच पिछले दो महीने चल रही तनातनी के बीच जापान के राजदूत केंजी हीरामत्सु ने मामले का शांतिपूर्ण तरीके से मामले का हल निकालने का सुझाव दिया है।
बता दें कि चीन जिस इलाके में अपनी सैन्य गतिविधि बढ़ाने के लिए सड़क बना रहा है वह भूटान का इलाका है। यहां पर सड़क बनना भारत की सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी है।