अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच टक्कर

0
51

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हो रहा है। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच टक्कर है। जो बाइडन द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद कमला हैरिस को डेमोक्रेट ने उम्मीदवार बनाया है। कई सर्वे के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच जबरदस्त लड़ाई है।

अमेरिकी चुनाव में कैलिफोर्निया के नतीजे आने से पहले तक कमला हैरिस अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप से काफी पीछे चल रही थीं. हालांकि, कैलिफोर्निया के नतीजे आने के साथ ही हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद बढ़ गई है. कैलिफोर्निया में 54 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं. जो सबसे ज्यादा हैं.

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक 24 राज्यों में जीत हासिल कर ली है. इसके साथ ही ट्रंप 6 राज्यों में आगे चल रहे हैं. वहीं, उनकी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने अब तक 13 राज्यों में जीत हासिल की है. इसके साथ ही वो 5 राज्यों में आगे चल रही है.