ख़बरें हैं कि सलमान और आलिया की जोड़ी वाली बहुचर्चित फ़िल्म इंशाल्लाह अब ठंडे बस्ते में चली गयी है। इसका कारण भंसाली और सलमान के ईगो की लड़ाई बतायी जा रही है, जहाँ सलमान प्रॉफ़िट में हिस्से चाहते थे वहीं भंसाली उन्हें हिस्सा नहीं देना चाहते थे ऐसे में सलमान ने अपनी फ़ीस इतनी बतायी कि वो फ़िल्म के कुल बजट के आधे से ज़्यादा रक़म थी। ऐसे में आख़िर इस फ़िल्म में सलमान का काम न करना पक्का हो गया है। भंसाली और सलमान की इस लड़ाई में घाटा हुआ है आलिया भट्ट का।
जी हाँ, आलिया भट्ट सलमान के साथ काम करने की ख़बर सुनकर ही ख़ुशी से कूद पड़ी थी। उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे तुरंत इस फ़िल्म को हाँ कह दिया था और बाद में ऑफ़र हुइ फ़िल्म को तुरंत न कह दिया था क्योंकि वो सलमान के साथ काम करने का मौक़ा नहीं छोड़ना चाहती थीं। पर हुआ उसका उलटा ही एक तो ये फ़िल्म डिले होती चली गयी और उसके बाद सलमान ही इस फ़िल्म से दूर भी हो गए।
वहीं आलिया ने इस फ़िल्म के चलते जिस फ़िल्म को मना कर दिया था उसमें आमिर ख़ान को कास्ट करने की बातें चल रही हैं। अब आलिया के हाथ से सलमान के साथ काम करने का मौक़ा तो गया ही साथ ही आमिर के साथ काम करने का मौक़ा भी गया। वहीं फ़िल्म इंशाल्लाह लम्बे वक़्त के लिए टल गयी है और इसमें किसे कास्ट किया जाएगा ये अभी तक ससपेंस ही है। आलिया भट्ट को ही इस फ़िल्म के ठंडे बस्ते में जाने से सबसे ज़्यादा नुक़सान हुआ है।