गुरुवार को कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। शेयर बाजार में भारी गिरावट को लेकर कांग्रेस ने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस से ग्रस्त है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी को इस मामले में जवाब देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर अर्थव्यवस्था को खराब करने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने दावा किया था कि भारत खतरे की ओर बढ़ रहा है, परंतु नरेंद्र मोदी अर्थव्यवस्था को लेकर ज़रा भी चिंतित नहीं हैं।
अर्थव्यवस्था को लेकर बॉलीवुड से भी कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है और अपने फैंस के साथ अर्थव्यवस्था को लेकर अपनी राय रखी है। वहीं बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक अनुभव सिन्हा ने भी इसपर ट्वीट करके अपनी राय रखी है। अनुभव सिन्हा का यह ट्वीट खूब वायरल भी हो रहा है। अनुभव सिन्हा ने बिना किसी का नाम लिए अपने ट्वीट में लिखा कि “मैं बोलता हूं घमंड छोड़िए, मनमोहन सिंह जी से मिलते रहा कीजिए। कभी कभी फोन कर लिया कीजिए।” अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट से अंदाज़ लगाया जा सकता है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
बॉलीवुड के इस डायरेक्टर ने इस तरह का ट्वीट करके अर्थव्यवस्था को लेकर मनमोहन सिंह से मिलते रहने की सलाह दी है। इस ट्वीट पर यूजर्स कमेंट के द्वारा अपना रिएक्शन दे रहे हैं और इसको खूब पसंद भी किया जा रहा है। बता दें कि अनुभव सिन्हा देश के हर मुद्दे पर अपनी राय लोगों के सामने रखते हैं। बेखौफ होकर किए उनके ट्वीट खूब वायरल भी होते हैं। हाल ही में अाई उनकी फिल्म ‘थप्पड़’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। तापसी पन्नू इस फिल्म की मुख्य अदाकारा है और लोगों ने यह फिल्म खूब पसंद की।