मुस्लिम शिया समाज के संरक्षक बने हिन्दू संत

0
338

लखनऊ। इलाहाबाद के बाघंबरी गद्दी मठ स्थित अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज को शिया अवामी लीग का संरक्षक मनोनीत किया गया है। उन्होंने लीग की सरपरस्त करना स्वीकार भी कर लिया है।

महंत नरेंद्र गिरि महाराज को शिया अवामी लीग का संरक्षक मनोनीत करते हुए इंडियन शिया अवामी लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कहा है कि शिया समाज को आज हिंदू समाज की जरूरत है। रिज़वी ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरि महाराज ने लीग की सरपरस्ती करना स्वीकार कर लिया है। लीग उनसे और उनके हिंदू समाज से उम्मीद करता है कि एक कमजोर वर्ग, जिसका कट्टरपंथी मुस्लिम समाज शोषण कर रहा है, उसकी मदद करने के लिए आगे आएंगे। इसके साथ ही शिया समाज द्वारा अपना हक पाने के लिए किए जा रहे संघर्ष में पूर्ण सहयोग करेंगे।