मुंबई सहित पूरे महाराष्‍ट्र में भारी बारिश, पांच की मौत

0
301

मुंबई। मुंबई के अधिकांश इलाकों और महाराष्ट्र के अलग अलग हिस्सों में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ा है। बरसात की वजह से हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। मुंबई की जीवन रेखा मानी जाने वाली उपनगरीय ट्रेनें रेलवे ट्रैक पर पानी के भराव के चलते 15 से लेकर 30 मिनट तक देरी से चल रही हैं। रातभर हुई बारिश के चलते सायन, चिंचपोकली और माटुंगा जैसे कई स्टेशनों पर भी ऑफिस जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दक्षिण गुजरात और उत्तर-पश्चिम महाराष्ट्र में हुई भारी बारिश के चलते पश्चिमी रेलवे रेल सेवाएं प्रभावति हुई, रेल सेवाएं सोमवार को फिर से सुबह 9.10 बजे जाकर बहाल हो पाई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सुबह 8.30 बजे तक मुंबई के उपनगरों में 231.5 मिलीमीटर बारिश हुई है और शहर में 100 मिलीमीटर बारिश हुई है। विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले दो दिनों में और ज्यादा भारी बारिश होने की बात कही है।