आतंकियों ने किया ग्रेनेड अटैक, छह घायल, तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू

0
272

अनंतनाग। सीमा पर पिछले तीन दिनों से सीज फायर का उलंघन कर पाकिस्तान की सेना लगातार फायरिंग कर रही है। इस बीच मौका पाकर आतंकियों ने जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग में अचानक ग्रेनेड से हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस अटैक में कम से कम छह नागरिक घायल हैं। सेना और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है।

बता दें कि पिछले हफ्ते केंद्र सरकार की ओर से जम्‍मू कश्‍मीर में सुरक्षाबलों को रमजान माह के मद्देनजर सीजफायर के आदेश दिए गए थे। सुरक्षाबलों को निर्देश थे कि रमजान के दौरान कोई भी ऑपरेशन लॉन्‍च नहीं किया जाएगा।

आतंकियों ने यह ग्रेनेड अटैक बिजबेहरा के गौरीवान चौक पर तैनात सुरक्षाबलों पर किया। दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाग में हुए इस हमले में अब तक छह लोगों के घायल होने की सूचना है। एक पुलिस अधिकारी की ओर से बताया गया है कि घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश जारी है।