आरएसएस ने गोवा प्रमुख सुभाष वेलिंगकर को हटाया, सरकार के खिलाफ काम करने का आरोप

0
173

नई दिल्ली: आरएसएस ने अपने गोवा प्रमुख सुभाष वेलिंगकर को हटा दिया है. उन पर बीजेपी सरकार के खिलाफ काम करने का आरोप है. वेलिंगकर पर अलग से चुनाव लड़ने की तैयारी के आरोप भी लगाए गए हैं. दरअसल, वेलिंगकर ने अगले चुनाव में बीजेपी के हारने की बात कही थी.
वेलिंगकर पर आरोप है कि भारतीय भाषा सुरक्षा मंच बनाकर अलग से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। भारतीय भाषा सुरक्षा मंच ने अक्तूबर में अलग राजनीतिक दल बनाने का ऐलान किया है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार की भविष्यवाणी भी की थी.
यह मंच प्राथमिक शिक्षा में मातृ भाषा को अनिवार्य करने और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को सरकारी मदद रोकने की मांग कर रहे हैं. इसी मंच के कार्यकर्ताओं ने पिछले हफ्के अमित शाह के काफिले को काले झंडे दिखाए थे.