गौतम गंभीर ने उठाया बड़ा कदम, नानी के जन्मदिन पर करेंगे इस महान काम की शुरुवात

0
898

कोरो’ना महामा’री के चलते लगे लॉ’कडा’उन के कारण सभी लोगों को तरह तरह की मु’सी’बतों का सामना करना पड़ा और सब के काम और रोज़गार पर गहरा असर पड़ा। इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) द्वारा दिल्ली शहर के जीबी रोड (GB Road) इलाके की यौनकर्मियों की बेटियों की मदद के लिए एक एलान किया गया है। गौतम गंभीर एक बेहतरीन क्रिकेटर तो है ही साथ ही नेता भी है और उन्होंने एक बयान में बताया गया कि, इस पहल के तहत दिल्ली की यौनकर्मियों की 25 नाबालिग बेटियों की देख-रेख की जाएगी और इसकी शुरुआत शुक्रवार को की जाएगी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को उनकी नानी का जन्मदिन है और वो इसी दिन से इस मुहिम की शुरुआत करना चाहते हैं।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) द्वारा कहा गया कि, “समाज में हर व्यक्ति को एक अच्छा जीवन जीने का अधिकार है और मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि इन बच्चियों को और अवसर मिलें, ताकि वे अपने सपने साकार कर सकें। मैं उनकी जीविका, शिक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखूंगा।” गौतम गंभीर ने बताया कि, समय 10 लड़कियों का चयन किया गया है, जो इस सत्र में विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि, आगामी सत्र में इस कार्यक्रम में और बच्चियों को शामिल किया जाएगा और कम से कम से 25 बच्चियों की मदद करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
images 22 5
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) द्वारा चलाई गई इस मुहिम को ‘पंख’ नाम दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, चयनित लड़कियां अभी दिल्ली के शेल्टर होम्स में रह रही हैं। उनकी पहचान गु’प्त रखी जाएगी। गौतम गंभीर द्वारा चलाई गई मुहिम के मद्देनजर पांच साल से लेकर 18 साल की लड़कियों की काउंसलिंग की जाएगी जिसके जरिये उन्हें सशक्त बनने में मदद मिलेगी। वहीं गंभीर द्वारा अपील की गई कि, यदि समाज के बीच से कोई व्यक्ति इस मुहिम में उनका साथ देना चाहता है तो वह भी उनके साथ इस कार्य में जुड़ सकता है।