कोरो’ना प्र’सार के चलते ट्रंप ने चला दांव, राष्‍ट्रपति चु’नाव को लेकर दिया ये सुझाव

0
516

दुनिया भर में कोरो’ना वाय’रस पूरी तरह फेल चुका है। ऐसे में सबसे प्रभावित देश अमेरिका है। अमेरिका में इस वाय’रस से संक्रमि’त लोगों की तादाद 4.5 Million से अधिक हो चुके है। ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को टालने का सुझाव दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि “डाक से होने वाले मतदान में धो’खाध’ड़ी होने का खत’रा ज्‍यादा है। इसका असर चु’नाव परिणामों में दिख सकता है। इससे चुना’व परिणाम के नतीजे गलत आ सकते हैं।” जिसके चलते उन्होंने सुझाव दिया कि जब तक कोरो’ना वाय’रस की यह महामा’री ख़त’म नहीं हो जाती तब के लिए चुना’व को टाल दिया जाए।

बता दें कि ट्रंप काफी समय से राष्‍ट्रपति चुना’व में मेल-इन-वोटिंग के खिला’फ है। वह अपने शुरुआती दौर से ही कहते आए है कि यह अतिसंवेदशील है। उनका मानना है कि इससे धो’खाध’ड़ी होने के ज़्यादा आसार है। वहीं कहा जाता है कि ट्रंप ने अपने दावों के समर्थन में कम प्रमाण दिए हैं। ट्रंप का मनना है कि मेल इन वोटिंग से राष्‍ट्रपति चुना’व में विदेशी हस्‍तक्षेप के अनायास अवसर पैदा होंगे। विदेशी हस्‍तक्षेप अमेरिका के ख’तर’नाक होगा। ट्रंप ने कहा कि “डेमोक्रेट मतदान में विदेशी प्रभा’व की बात करते हैं, लेकिन वे जानते हैं कि मले इन वोटिंग से अन्‍य देशों को चुना’व में हस्‍तक्षेप करने का एक आसान तरीका मिल जाएगा।”

अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि “डाक मतदान के परिणाम और भयावह हो सकते हैं। इसके भयावह परिणाम अमेरिका पूर्व में देख चुका है। जून में न्यूयॉर्क ने मतदाताओं को पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए डेमोक्रेटिक प्राथमिक चुना’व में वोट देने की अनुमति दी थी, लेकिन मतपत्रों की गिनती में लंबे समय से नहीं हो पा रही है। परिणाम अभी भी अज्ञात है। वहीं आपको बता दें कि अमेरिकी संवि’धान के मुताबिक ट्रंप को खुद चुना’व टालने का अधिकार नहीं है। इसके लिए कांग्रेस का अनुमोदन लेना जरूरी है। राष्ट्रपति के पास कांग्रेस के दोनों सदनों में प्रत्यक्ष श’क्ति नहीं है।