क्लेमेनटाउन में हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है गणेशोत्सव

0
101

देहरादूनः इन दिनों गणेशोत्सव की धूम है। श्री गणेश महोत्सव दशहरा मेला समिति, क्लेमेनटाउन विगत 12 सालों से दिनेश जुयाल की अध्यक्षता में बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाते आ रही है। समिति के सभी सदस्यों का तन मन धन से पूरा सहयोग रहता है।

कार्यक्रम में प्रत्येक दिवस संध्याकाल में ठीक 6 बजे श्री गणेश पूजन से प्रारंभ होकर रात 11 बजे तक चलता है,उसके बाद आरती,प्रसाद वितरण एवं भंडारा परोसा जाता है। क्षेत्र से रोज बड़ी संख्या में भक्तगण अपनी हाजिरी देते रहते हैं।

समिति के अध्यक्ष दिनेश जुयाल जी की महान कृपा है जिनके सहयोग से कार्यक्रम निरंतर चलता रहता है। इस मौके पर दिनेश जुयाल, उमराव सिंह गुसाईं, विनोद बर्थवाल, रमेश जदली, मनोज शर्मा, पार्षद राजेश परमार, सुनील पुंडीर और भूपेन्द्र फर्तयाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।