गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले मुंबई में अजीत डोभाल, सीएम और राज्यपाल से मिले

0
64

मुंबई : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शनिवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और मुंबई में उनके आधिकारिक आवास पर भगवान गणेश के दर्शन किए। वहीं, अजीत डोभाल ने राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मुंबई यात्रा से पहले अजीत डोभाल यहां पहुंचे हैं।

अजीत डोभाल केरल कैडर के आइपीएस आफिसर हैं। साल 2005 में डोभाल इंटेलीजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर पद से रिटायर हुए हैं। अजीत डोभाल की गिनती पहले से देश के प्रमुख नौकरशाहों में होती है। इस वक्त डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का करीबी बताया जाता है। डोभाल करीब सात साल तक भेष बदलकर पाकिस्तान में रहे थे और काफी जानकारियां इकट्ठी की थीं। यही वजह है कि पाकिस्तान वाले भी उनसे घबराते हैं। डोभाल को ‘इंडिया का जेम्स बांड’ भी कहा जाता है।