गढ़वाल भातृ मंडल का तीसरा “मुंबई उत्तराखंड महोत्सव”

0
1091

‘गढ़वाल भातृ मंडल’ अपना तीसरा ‘मुंबई उत्तराखंड महोत्सव 2019 ‘ आयोजित करने जा रहा है । ये आयोजन २० से 22 दिसम्बर तक चलेगा. मुंबई के प्रमोद महाजन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होने वाले इस प्रोग्राम की तैयारियाँ ज़ोरों पर चल रही हैं. मुंबई में होने वाले इस महोत्सव को लेकर लोग उत्साहित नज़र आ रहे हैं. उत्तराखंड की आन बान शान ,गढ़रत्न , उत्तराखंडी सुर सम्राट नरेंद्र सिंह नेगी जी के नाम एक सुरीली शाम ।

युवाओं को उत्तराखंडी गीत संगीत से लुभाने वाली यू ट्यूब सनसनी प्रियंका मेहर , उत्तराखंड मे धूम मचाने के बाद पहली बार मुंबई मे लाइव उत्तराखंडी फ्यूजन बैंड के साथ । उत्तराखंडी खान पान और जायकों का स्वाद पूरे महोत्सव के दौरान । उत्तराखंड मे बने हस्तशिल्प और विविध उत्तराखंडी वस्तुओं का प्रदर्शन और बिक्री ।

गंगा कलश यात्रा – नंदा देवी राजजात । जिसमे मुंबई की सभी उत्तराखंडी भजन मंडलियों की महिलायें और मुंबई और आसपास के उत्तराखंडी भाई-बहन बड़ी संख्या मे शिरकत करेंगे । स्थानीय कलाकारों को भव्य मंच प्रदान करने हेतू ‘ मुंबई उत्तराखंड महोत्सव 2019 ‘ के दौरान ‘ सुरीली कंठी ‘ उत्तराखंडी लोकगायन प्रतियोगिता और ‘ ‘उत्तराखंडी लोक नृत्य’ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा । इन प्रतियोगिताओं के लिए स्थानीय कलाकारों ने जबरदस्त रूचि दिखाई है । ‘ गढ़वाल भातृ मंडल ‘ चार पीढ़ीयों से उत्तराखंडियों के सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध है ।
‘ गढ़वाल भातृ मंडल ‘ हर उत्तराखंडी के लिए .. कल भी ..आज भी और कल भी ।