रविवार 24 अप्रैल को फ्रांस में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव हुआ। इस चुनाव में फिर एक बार भारी संख्या में मत हासिल कर इमैनुएल मैक्रों देश के राष्ट्रपति बन गए हैं। साल 2002 के बाद वह पहले ऐसे राष्ट्रपति बने हैं जिन्होंने लगातार दूसरी बार चुनाव जीता है। बता दें कि 58.2% वोट हासिल कर धुर दक्षिणपंथी नेता ली पेन हरा दिया है। हालांकि इस दौरान दोनों के बीच कड़ी टक्कर रही, लेकिन आखिर में इमैनुएल मैक्रों ने उन्हें मात दे दी और अब दुबारा से देश के राष्ट्रपति बनने को तैयार हैं।
मैक्रों की जीत के बाद पेरिस के एफिल टॉवर के पास उनके समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया। उनकी जीत के बाद दुनिया भर से उन्हें जीत की बधाइयां दी जा रही हैं। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनको जीत की बधाई दी और हमेशा साथ में काम करने की इच्छा जताई। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इमैनुएल मैक्रॉन को उनकी फिर से जीत पर बधाई दी। उन्होंने मैक्रॉन की जीत पर कहा कि “मैं हमारे निरंतर घनिष्ठ सहयोग की आशा करता हूं। जिसमें यूक्रेन का समर्थन करना, लोकतंत्र की रक्षा करना और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करना शामिल है।” इस बीच मैक्रॉन की जीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उनको अपना सबसे बड़ा समर्थक बताया। उन्होंने जीत की बधाई देते हुए कहा कि “मुझे विश्वास है कि हम संयुक्त जीत की ओर एक साथ आगे बढ़ेंगे। एक मजबूत और एकजुट यूरोप की ओर।”